संजय द्विवेदी ग़ैरतगंज रायसेन
आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के लगभग 1हजार छात्रों को भोपाल जाने के लिए बुलाया गया थाछात्र लगभग सुबह 4-5 बजे ही कॉलेज प्रांगण में बड़ी संख्या पहुँचगये थे लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा मात्र 8बसे ही महाविद्यालय प्रांगण में छात्रों को लेने पहुंच पाई है जबकि छात्रों की संख्या लगभग एक हजार होगी।
छात्रों ने प्रशासन की इस सुस्त व्यवस्था पर नाराजगी जताई है।
अव्यवस्था का एक कारण यह भी हो सकता है कि स्थानीय प्रशासन को कम छात्र आने उम्मीद रही होगी लेकिन छात्र पूरे जोश में भोपाल जाने के लिए एकत्रित हो गए और अभी तक बसों का इंतजार करते नजर आ रहे है।