Let’s travel together.
Ad

मुश्काबाद गांव में सरकारी ट्यूबवेल में से आ रहा है पीला पानी ग्रामीण पीने के पानी के लिए हो रहे हैं परेशान

0 160

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सांची विकासखंड की अम्बाड़ी पंचायत अंतर्गत आने वाले मुश्काबाद गांव में लगा सरकारी ट्यूबवेल में गंदा पानी आने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। हालांकि ग्राम में 2 हैंडपंप भी है मगर एक हैंडपंप सूख गया है। और दूसरा हैंडपंप में पानी कम निकलता है। ऐसे में एकमात्र ट्यूबवेल जो गांव के लिए सहारा बना था उसमें भी पीला पानी आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना के लिए टंकी भी बनाई गई और पाइपलाइन भी आई थी। मगर टंकी सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है। और पाइप लाइन जो आई थी वह वापस ना जाने कहां चली गई। जिससे गांव में नल जल योजना की सुविधा नहीं मिल पाई है। और टंकी में लाखों रुपए बर्बाद कर दिए हैं जो सिर्फ शोपीस बनी हुई है। नल जल योजना के नाम पर सिर्फ एक बोर किया गया। जिसमें मोटर डालकर ग्रामीण पानी निकालते हैं। मगर उसमें भी पीला पानी आ रहा है जो किसी काम का नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। वह भी ऐसे मौसम में जब हर तरफ पानी ही पानी है। अगर इस मौसम में यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा इसी से अंदाजा लगा सकते हैं। इस और विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811