हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
म प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आर के वाणी प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन में कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स की एक बैठक का आयोजन प्राधिकरण के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर सचिव महोदय अरविंद कुमार जैन द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उसका लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने एवं निर्धन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा जनउपयोगी सेवाओं की स्थायी लोक अदालत का प्रचार-प्रसार तथा अधिक से अधिक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करते हुए जनसामान्य को विधिक रूप से जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पीएलवी से उनके कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, म०प्र० अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 मीडिएशन, लोक अदालत एसिड अटैक, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही दिनांक 09 नवंबर 2022 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये।
उक्त बैठक में पैरालीगल वॉलटियर्स अर्सलान सिदिदकी, श्रीमती प्रीति धाणक श्रीमती पिंकी यादव,रमेशचंद्र खत्री, श्रीमती रेखा व्यास, श्रीमती प्रीति गोयल, रचना शर्मा, अंकित शर्मा,राजेश कासलीवाल, जीवनधर जैन, श्रीमती अंजना शुक्ला, राजकुमार दोहरे, श्रीमती लता अग्रवाल, आकाश परमार, प्रदीप तिवारी, श्रीमती अंजु भाटिया,अभिजीत बैरागी, ऋतिक सिसोदिया, प्रसन्न बिलाला,राकेश कुमार वर्मा, जितेंद्र सोनी ज्योति राठौर, प्रतीक सिसोदियाऐश्वर्य सुराणा प्रभातसिंह परिहार इरम हुसैन, अलमास अली सुनील पिठवे. कुंदन सिर्वी, शबनम पटेल, प्रवीण कुमार जैन सहित अन्य पैरालीगल वॉलटियर्स उपस्थित रहे।