रायसेन ।ज़िले की उभरती हुई हाँकी खिलाड़ी कुमारी सोनिया कुमरे का चयन संभावित जूनियर भारतीय महिला हाँकी टीम के प्रशिक्षण शिविर में किया गया है । देश की 28 महिला हाँकी खिलाड़ियों का चयन जूनियर राष्ट्रीय हाँकी चैम्पियनशिप एंव खेलों इंडिया हाँकी लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि ज़िले की प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी कुमारी सोनिया कुमरे का चयन पूर्व में सेंटर फॉर एक्सिलेंस के लिए हुआ था , साथ ही सोनिया का चयन भारत सरकार की टॉप्स योजना के अंतिम चरण के चयन के लिए भी किया गया था ।
कुमारी सोनिया जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता एवं खेलो इंडिया अंडर – 21 राष्ट्रीय हॉकी लीग चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य हैं। वर्तमान में कुमारी सोनिया प्रतिष्ठित मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी एकेडमी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।कुमारी सोनिया आज विमान से बैंगलोर के लिए रवाना हो गई है ।
कुमारी सोनिया कुमरे की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे,जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल,जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी , ज़िला हाँकी संघ के संरक्षक जगदीश सोनी , अध्यक्ष आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष रिज़वान अली, दिनेश दाँगी, नरेंद्र सेन , सद्दाम खान, मनीष ने कुमारी सोनिया व उनके प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post