सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना अंतर्गत रविवार को एक तालाब में पचास वर्षीय पुरुष का शव मिलने से आसपास क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सलामतपुर थाना अंतर्गत ग्राम प्रेमपुरा तालाब में जो रायसेन जिले की सीमा अंतर्गत आता है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति प्रेमपुरा गांव निवासी दौलत सिंह अहिरवार पिता भवरलाल अहिरवार उम्र लगभग 50 वर्ष गांव के पास स्थित तालाब में डूब गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। तालाब से बाहर व्यक्ति को निकाला गया। जहां पर देखा गया की उसकी मृत्यु हो गई है। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर मौके पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एके माथुर पहुंचे। और मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर जांच में लिया है।

सलामतपुर थाने अंतर्गत आने वाली चौकी के प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि मृतक दौलत सिंह अहिरवार घर से गया था। जो देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने ढूंढा। नहीं मिलने पर तालाब के पास गए। यहां पर उसके जूते दिखाई दिए। और बाहर ही मृतक का मोबाइल रखा हुआ था। ये सब देखकर शक हुआ और तालाबों में देखा तो मृतक की डेड बॉडी ऊपर तैरती हुई नजर आई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम मौके पर ही कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।