बेगमगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
सत्येंद्र जोशी रायसेन
आरोपी, चोर कोई भी हो पुलिस के हाथ से बच नहीं पाएगा। बेगमगंज पुलिस ने ऐसे ही शातिर चोरों को पकड़ा है, जो पिछले दिनों शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने, चांदी के जेवर चोरी कर ले गए थे।
बेगमगंज पुलिस ने शहर के श्रीजी ज्वेलर्स में 27 जुलाई की रात हुई चोरी का खुलासा किया है। तथा, चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों के पास से 1 किलो 900 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए हैं। चोरों ने 27 जुलाई की रात सचिन जैन पुत्र राकेश कुमार जैन निवासी गांधी बाजार मैं पुरानी बस स्टैंड के पास श्रीजी ज्वेलर्स की दुकान से सोने, चांदी के आभूषण चोरी चोरी कर लिए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बेगमगंज थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कड़ी मेहनत एवं लगन से वीडियो फुटेज के अनुसार अज्ञात आरोपियों को पकड़कर तलाश की गई। जिसमें आरोपी देशराज बंसल पुत्र दौलतराम आयु करीब 21 साल निवासी ग्राम सलैया, आरोपी आकाश पुत्र प्रेम सिंह लोधी उम्र 19 साल ग्राम सलैया बेगमगंज को पकड़कर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने श्रीजी ज्वेलर्स दुकान में चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से कुछ चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए। साथ ही आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए कुछ आभूषणों को बेचने के लिए खिरयानारायण दास बेगमगंज के रहने वाले सलमान बैग एवं शुभम पंथी को दिए है। सलमान बैग पिता रसीद भी उम्र 25 साल, शुभंम पंथी पिता मदन पंथी दोनों निवासी खिरियानारायण दास को पकड़कर पूछताछ की गई और दोनों से आभूषण बरामद किए। आरोपियों से कुल 1 किलो 900 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई चोरों को ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ने एवं माल बरामद करने में थाने के निरीक्षक राजपाल सिंह जादौन, उपनिरीक्षक दीपक वर्मा, प्रधान आरक्षक कल्याण गुर्जर, अरविंद, जितेंद्र, रामू सिंह सैनिक, राम सिंह की भूमिका सराहनीय रही।