नगर में देर रात तक महेंद्र सागर तालाब पर हुआ गणेश विसर्जन
अभिषेक असाटी बक्सवाहा छतरपुर
गणेशोत्सव पर्व के समापन तथा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश की नगर में धूमधाम से झांकी निकली जिसमें गणेश भक्तों की टोली बैंडबाजों की धुन पर बप्पा के जयकारे लगाते हुए थिरकते हुए चल रहे थे, नगर में दस दिनों से चल रहे इस त्यौहार में आज अलग-अलग कमेटियों द्वारा विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा महादेव तथा माता पार्वती के साथ आकर्षण का केंद्र रही नगर में जगह-जगह बिराजी मूर्तियां,जो पूर्णतःमिट्टी से बनाई गई थी,उक्त गणेश मूर्ति की विसर्जन शोभायात्रा सेवाग्राम से प्रारंभ हुई जो बुधवारा बाजार,जैन मंदिर मार्ग,पुरानी बस्ती, इतवारा बाजार जनकपुर मोहल्ला हरिजन बस्ती होते हुए महेंद्र सागर तालाब पहुंची जहां गणेश विसर्जन किया गया
इस दौरान बप्पा के भक्तों ने नाचते गाते,गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ जयकारे लगाते हुए भावभीनी विदाई दी, बक्सवाहा में भगवान गणेश की शोभायात्रा जगह जगह आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया इसके बाद महेंद्र सागर तालाब एवं भदभदा डैम नदी पर देर रात तक गणेश मूर्ति विषर्जन हुआ।
विसर्जन की पूर्ण व्यवस्था नगर परिषद अध्यक्ष किरण ब्रजगोपाल सोनी की देखरेख में की गई गणेश प्रतिमाओं की आरती भाजपा वरिष्ठ नेता मदनलाल असाटी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवी सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि कमल सोनी, बृजमोहन थेलीदार, महेश ताम्रकार, सुरेश खरे, दीपेंद्र ठाकुर युवा मोर्चा अध्यक्ष, महेंद्र बबुआ के द्वारा की गई।