(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
पुणे ।आजादी के अमृत महोत्सव में हिंदी माह के अंतर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय पुणे द्वारा दिनांक 24 अगस्त, 2022 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पुणे के तत्वावधान में “अंतर बैंक हिन्दी गीत-गायन प्रतियोगिता” आयोजित की गई.थी इस प्रतियोगिता में पुणे नगर स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लगभग 22 स्टॉफ सदस्य ने सहभागिता की. थी
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने आयोजित कार्यक्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय पुणे के उपमहाप्रबंधक श्री संदिप्त कुमार पटेल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां बैंककर्मियों की विशेष प्रतिभा को उभारा जाता है वहीं दूसरी ओर दैनिक नीरसता को मनोरंजन से भरने का प्रयास किया जाता है.
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय पुणे के मुख्य प्रबंधक श्री राजीव तिवारी ने उल्लेख किया कि संगीत अनादि काल से शिक्षा का एक अविभाज्य अंग रहा है. भारतीय संस्कृति में सीखने का सबसे प्राचीन एवं कारगर तरीका संगीत रहा है. संगीत के माध्यम से ही श्लोक सिखाए जाते थे तथा महाकाव्य और लोककथाओं के बारे में बताया जाता था. इसी क्रम में बैंक कार्मिकों को संगीत में उनकी रूचि को आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित किया जाता है.
इसी अवसर पर बैंक नराकास पुणे के संयोजक कार्यालय बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सदस्य सचिव श्री राजरतन सेठी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा सितंबर 2022 में उनकी सेवानिवृत्ति के लिए शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर श्री सेठी का सत्कार और सम्मान किया गया.
श्रावी मीडिया पुणे के प्रबंधक श्री प्रशांत निकम एवं ओंकार संगीत कक्षा की संचालक सुश्री स्वारंगी काळे द्वारा उक्त प्रतियोगिता के मूल्यांकनकर्ता की भूमिका का निर्वाह किया.
. प्रतियोगिता के आयोजन में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की राजभाषा अधिकारी सुश्री वृषाली देवरे एवं वरिष्ठ प्रबंधक मनीष कुमार का सहयोग एवं व्यवस्था सराहनीय रही. यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन उत्कृष्टता के साथ इस प्रकार किया जा रहा है ताकि हिंदी भाषा का प्रसार बढ़े और राजभाषा की समृद्धि सुनिश्चित हो सके.