भोपाल। शिक्षक दिवस पर चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम कटारा हिल्स प्राईम एड पब्लिक स्कूल मे कायस्थ बंधु पत्रिका समिति भोपाल की ओर से रखा गया ।
समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने स्कूल संचालक श्रीमती सविता प्रदीप श्रीवास्तव को शिक्षा क्षेत्र मे श्रेष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मान मे शाल श्रीफल के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की तस्वीर भेट की।यह शिक्षक सम्मान स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी कायस्थ बंधु समिति ने शाल श्री फल से सम्मानित किया गया है।प्राईम एड पब्लिक स्कूल विगत 22 साल से मिडिल क्लास तक संचालित किया जा रहा है।
स्कूल की मैडम सविता श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा दान मेरे जीवन का उददेश्य है।इसलिये नाम मात्र की शुल्क के साथ छात्रो को शिक्षा दी जा रही है।कार्यक्रम आयोजक गिरीश श्रीवास्तव ने कहा है कि आदर्श और नैतिक शिक्षा से अच्छे व्यक्तित्य एवम चरित्र का निर्माण किया जा सकता है।इसके लिये हमे शिक्षा को मांसाहार मुक्त बनाकर बच्चो को सात्विक ,शाकाहार बनने की शिक्षा देनी होगी। तभी हम शिक्षा का स्वरूप बदल कर समाज को बेहतर बना सकते है। इस मौके पर कायस्थ बंधु समिति ने शिक्षकों को सदा शाकाहार रहने का संकल्प भी दिलाया है।यह शिक्षक सम्मान मुख्य रूप से श्रीमती सविता श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव,शैलेश श्रीवास्तव,
राम वर्मा के अलावा पुनीत गौर मोना ,ममता ,कविता ,मोनिका,शिल्पी ,सहित को दिया गया है।