–राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित होकर नवनिर्वाचित सरपंच ने ले भाजपा की सदस्यता
-ग्रामीण अंचलों के दौरे में विधायक मिले ग्रामीणों से
-विधायक ने दिये समस्याएं हल करने के निर्देश
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
भाजपा की राष्ट्रवादी व विकास परक नीतियों से प्रभावित होकर नवनिर्वाचित सरपंच भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम बेरुआ में विधायक रामपाल सिंह राजपूत के समक्ष ग्राम पंचायत गुन्दरई (मरेठी) के सरपंच श्री कमलेश उईके ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की।
विधायक ठाकुर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंच सहित 20 से अधिक ग्रामीणों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी का विधायक द्वारा कमल पट्टिका पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी मयंक रघुवंशी आदि मौजूद रहें। यहां पर विधायक श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा ना केवल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है बल्कि अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर समाज के प्रत्येक तबके को योजनाओं का लाभ घर पहुचं कर दे रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का भी वर्णन किया।
विधायक ने दिये समस्याएं हल करने के निर्देश
वहीं विधायक रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा लगातार ग्रामीण अंचल का भ्रमण किया जाकर ग्रामीणों से उनकी कुशलक्षेम जान कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। भ्रमण की इस कड़ी में विधायक, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत सिलवानी तहसील के बेरुआ,बीतली,खमरिया,चिरचिटा गांवो में ग्रामीणों के बीच पहुचें विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण हर्षित हुए ग्रामीणों में कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव पहुंचे विधायक रामपाल सिंह राजपूत का फूलमालाओं से स्वागत किया तथा मांगों से अवगत करा कर निराकरण किए जाने की मांग को ग्रामीणों की समस्याओं को ध्येय पूर्वक सुन कर विधायक ने अफसरों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।