सीजी पावर कंपनी से चोरी हुई ब्रिजिंग राड एवं एन्ड्रीज हाईड्रो कंपनी से चोरी हुई कार जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार
मण्डीदीप रायसेन। औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर के सी.जी. पावर कंपनी से चोरी हुई ब्रिजिंग राड एवं एन्ड्रीज हाईड्रो कंपनी चोरी हुई कार कुल कीमती 10 लाख रूपये का मशरूका थाना सतलापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर में 08 अगस्त को फरियादी सन्नी शुक्ला स्टोर कीपर सी जी पावर कंपनी ने रिपोर्ट की थी कि गुजरी रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंपनी के स्टोर रूम में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 9-80 लाख (नो लाख अस्सी हजार रूपये) की 7 ब्रिजिंग राड के पैकेट कुल मात्रा 35 किलोग्राम को अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना औ०क्षेo मे सतलापुर मे अपराध क्र 162/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्द किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के मार्गदर्शन व एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के नेतृत्व में चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात चोर की तलाश हेतु थाना प्रभारी सतलापुर विजय त्रिपाठी के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार मेहनत व मुखविर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कंपनी में हुई चोरी का पर्दाफाश किया गया। साथ ही 23 अगस्त 22 के रात को एन्ड्रीज हाईड्रो कंपनी में चोरी हुए कापर धातु को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस द्वारा उक्त चोरी में पूर्व में थाना क्षेत्र से ब्रिजिंग राड चोरी करने वाले आरोपी जगदीश मेवाड़ा पिता रामसिंह मेवाड़ा ग्राम केलवा थाना काला पीपल जिला शाजापुर हाल खिडिया मोहल्ला मंडीदीप को पकड़कर पूछताछ की जिसने कंपनी से 35 किलोग्राम ब्रिजिंग राड चुराना स्वीकार किया । और मंडीदीप के बाबू कबाड़ी उर्फ संदीप गुप्ता पिता मार्कडेय निवासी शक्ति नगर मंडीदीप को बेचना बताया। आरोपी बाबू कबाड़ी द्वारा चोरी का कुछ माल भोपाल के धीरज ईश्वे को बेचना स्वीकार किया। आरोपी जगदीश द्वारा एन्ड्रीज हाईड्रो का चोरी का कापर कबाड़ी रामदास साहू को बेचना बताया जिसे भी गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। दोनो ही मामलो मे पुलिस चोरी करने वाले आरोपी के अतिरिक्त चोरी का माल खरीदने बेचने वालो को भी गिरफ्तार किया गया है तथा दोनो प्रकरण में धारा 411 भादवि का इजाफा किया गया है। भोपाल के आरोपी धीरज से शेष माल को जब्त करने का प्रयास कर रहे है। आरोपीगण को माननीय न्यायालय गौहरगंज पेश किया जाता है।
पुलिस ने इस मामले में चारआरोपी जगदीश मेवाड़ा पिता रामसिंह मेवाड़ा ग्राम केलवा थाना काला पीपल जिला शाजापुर हाल खिडिया मोहल्ला मंडीदीप, संदीप गुप्ता उर्फ बाबू कबाड़ी पिता मार्केडेय निवासी शक्ति नगर मंडीदीप, रामदास साहू पिता बृजलाल साहू निवासी महावीर नगर मंडीदीप,धीरज इश्वे पिता अवनीश इश्वे उम्र 45 सालनिवासी एस2 सावन नगर लालघाटी भोपालको गिरफ्तार किया है।
आरोपियो के पास से ब्रिजिंग राड 25 किलोग्राम 7 लाख रूपये व नकद राशी 30 हजार रूपये, कापर 48 किलोग्राम कीमती 32 हजार रूपये घटना मे प्रयुक्त पेचकस आदि जप्त किये है।
इस मामले को ट्रेस करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर के उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विनोद परमार, सउनि बृजमोहन साहू, सउनि जुगलकिशोर लौवंशी, प्र आरक्षक 186 राजेन्द्र दायमा, प्रधान आरक्षक अजय सिंह , आरक्षक दिनेश यादव, आरक्षक सुनील लोधी, आरक्षक अशोक शिवहरे, आरक्षक नीरज सिंह व सायबर रायसेन के सउनि सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक जयदेव कुड़मी की सराहनीय भूमिका रही।