सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मानव संसाधन की समीक्षा, भवन विकास, नवनिर्मित भवनों को प्रारंभ किए जाने, जिले में एंबुलेंस और अन्य हल्के एवं भारी वाहनों की स्थिति ,मातृत्व स्वास्थ्य की समीक्षा , जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों का समय पर भुगतान, परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्य, आरसीएच पोर्टल में एंट्री, स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, लेप्रोसी कार्यक्रम, हेल्थ एंड वैलनेस की समीक्षा, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम , हमर क्लीनिक ,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने निर्देशित किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।