रायसेन।सेवा भारती द्वारा नगर में संचालित 11 संस्कार केंद्रों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्कार केंद्र पर छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण और राधा-रानी का रूप धारण किया । संस्कार केंद्रों पर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।
संस्कार केंद्र वार्ड क्रमांक 11 पर बच्चों की बाल लीला का आनंद लेते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण शेजवार ( सेवा भारती प्रांत उपाध्यक्ष ) ने कहा की बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। बाल्यावस्था में ही बच्चे के अंदर देशभक्ति, ध्यान, संयम के संस्कार पड़ जायें तो वह परम लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। यदि बच्चे ने अपना विद्यार्थी-जीवन संभाल लिया तो उसका भावी जीवन भी संभल जाता है क्योंकि बाल्यकाल के संस्कार ही बच्चे के जीवन की आधारशिला होते हैं। उत्सव में नारायण पूर्व उपाध्यक्ष नपा , देवेंद्र यादव पार्षद, कैलाश ठाकुर पार्षद, कंछेदी चक्रवर्ती रजनी अग्रवाल, नीतू गौर उपस्थित थीं।
न्यूज सोर्स-हरीश मिश्र मिडिया प्रभारी सेवा भारती, रायसेन