Let’s travel together.
Ad

अलीराजपुर प्रकरणःपत्रकार धर्मेन्द्र शुक्ला को जवाब प्रस्तुत करने के लिए 31 जनवरी 2022 अंतिम तिथि

0 83

माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर बेंच ने श्री धर्मेन्द्र शुक्ला को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

इंदौर से मुकेश मिश्रा

इंदौर । न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अलीराजपुर की अदालत ने भाजपा सांसद व तत्कालीन कलेक्टर पर एक मामले में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिसंबर 2021 को दिये थे। इस मामले में महू (इंदौर) के धर्मेन्द्र शुक्ला ने शिकायत की थी।
इस संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेंच में याचिकाकर्ता श्री गणेश शंकर मिश्रा की ओर से रिट याचिका क्रमांक 45/2022 वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय मिश्रा के मार्फत प्रस्तुत की गई थी। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय से यह निवेदन किया कि ट्रायल कोर्ट अलीराजपुर द्वारा दिनांक 04.12.2021 को दिया गया आदेश गैर कानूनी और न्याय संगत नहीं है। माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका में बताया गया कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता के विरूद्ध कोई अपराधिक प्रकरण बनता ही नहीं है।
रिट याचिका के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय इंदौर बेंच ने 14 जनवरी 2022 को अपने आदेश में धर्मेन्द्र शुक्ला (प्रतिवादी) को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और माननीय उच्च न्यायालय ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला अलीराजपुर द्वारा दर्ज अपराधिक प्रकरण क्रमांक 2280/2021 पर रोक लगा दी। इसी संदर्भ में प्रकरण के अतिशीघ्र निराकरण के लिए माननीय उच्च न्यायालय से निवेदन किया गया।
इस संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेंच ने रिट याचिका नंबर WP/45/2022 गणेश शंकर मिश्रा विरूद्ध धर्मेन्द्र शुक्ला (प्रतिवादी) के अंतर्गत प्रकरण से संबंधित सभी दस्तावेजों का अवलोकन करने के उपरांत सुनवाई करते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत दायर इस याचिका के संदर्भ में धर्मेन्द्र शुक्ला आत्मज हरिराम शुक्ला, चीफ एडिटर मीडिया तंत्र, महू को नोटिस जारी कर 31 जनवरी 2022 तक या इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने वकील के माध्यम से अपना उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि याचिका पर सुनवाई हो सके और नोटिस में कहा गया है कि यदि प्रतिवादी श्री धर्मेन्द्र शुक्ला 31 जनवरी 2022 को अपना जबाव दाखिल करने में विफल रहते हैं तो प्रकरण में एक तरफा निर्णय दे दिया जाएगा। यह नोटिस माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बैंच ने 20 जनवरी 2022 को दे दिए हैं।
गौरतलब है कि इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता श्री गणेश शंकर मिश्रा के द्वारा दी गई याचिका और उससे जुड़े सभी दस्तावेजों का अवलोकन करने के उपरांत यह आदेश जारी किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811