रायसेन ।जिला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान मे हनुमान मंदिर पाटन देव से एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गयी जिसमे बड़ी संख्या में पुलिस के जवान गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे शामिल हुए। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई स्थानीय महामाया चोक पर जाकर संपन्न हुई।
-आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस अबसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी से अपने घरों पर दुकानों पर,निजी दफ्तरों में तिरंगा फहराने की अपेक्षा की जा रही है राष्ट्र के प्रतीक तिरंगे को फहराने की अपील की जा रही है की सभी इसका अधिक से अधिक प्रचार करें और देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति की भावना को जाग्रत करें इसी कड़ी में आज जिला प्रसाशन और पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में हमने ये विशाल तिरंगा रैली आयोजित की थी जिसमे यूनिफार्म फ़ोर्स के अलावा स्कूली बच्चे और गड़मान्य नागरिक सामिल हुए थे ये रैली पाटनदेव हनुमान मंदिर से शुरू होती हुई मुखर्जी नगर सागर भोपाल चौराहे से होती हुई महामाया चौक पर जाकर सम्पन हुई।
इस समापन अबसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना ने कहा कि इस रैली का जो संदेश गया है कि लोग इस रैली से अनुशरण करेंगे और अपने घरों में दुकानों में और अर्ध शाशकीय दुकानों में झंडावंदन करेंगे और जिन शहीदों ने इस देश को आजादी दिलाई थी उन्हें याद करेंगे और उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।