बड़े-बुजुर्गों ने दिया छोटों को आशीर्वाद, तो बड़ों को किया प्रणाम
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्रो में शुक्रवार को कजलियां पर्व धूमधाम से मनाया गया। घरों में बोई गई कजलियों को लेकर लोक गीत के साथ महिलाएं, बच्चे ग्राम पंचायत के जलाशय में विसर्जन करने पहुंचे। जहां विधिविधान से कजलियों का विसर्जन कर देवी देवताओं को कजलियां अर्पित की गई।
ग्राम पंचायत अम्बाड़ी समेत अंचल के सरार, नरखेड़ा गांव के कोने-कोने में कजलियां पर्व के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया। कजलियां विसर्जन के बाद बच्चों व युवाओं ने अपने बड़े बुर्जुगों को कजलियां भेंट कर आशीर्वाद लिया। युवा वर्ग के हम उम्र लोगों ने आपस में गले मिलकर कजलियों का आदान प्रदान किया। इसके बाद लोगों ने कजलियां लेकर पड़ोस में रहने वाले मित्रों, रिश्तेदारों से मिलकर कजलियां भेंट की। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।