रायसेन। जिले की उदयपुरा पुलिस ने लूट,हत्या,अपहरण के आरोपी विष्णु रैकवार और उसके साथी राजा उर्फ़ राजकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो से चोरी की गई एक बोलेरो केम्पर,एक मंगलसूत्र भी बरामद किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि दिनांक 01अगस्त22 को ब्लाक ऑफिस के पास उदयपुरा से बुलेरो कैंपर क्रमांक-आर0जे0-18-जीए-7144 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। फरियादी फूलचंद आ.रामदेव सेनी उम्र 44 साल नि. वार्ड क्रमांक-01, ब्लाक तिराहा उदयपुरा की रिपोर्ट पर अप0क्र0-274 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के नेतृत्व में एसडीओपी बरेली श्री राजीव जंगले एवं थाना प्रभारी उदयपुरा निरी0 प्रकाश शर्मा द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी प्रारंभ की गयी।
अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 11.08.2022 को आरोपी विष्णु रैकवार उर्फ राजा उर्फ राजकुमार आ0 खुशीलाल उम्र 21 साल नि0 ब्लाक के पास टपरिया, उदयपुरा को पटना के जंगल(विजनहाई) से गिरफ्तार किया जाकर उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ में आरोपी विष्णु रैकवार द्वारा अपने साथी राजकुमार उर्फ राज कुशवाह आ0 हल्केवीर उम्र 21 साल नि0 ब्लाक के पास टपरिया, उदयपुरा के साथ मिलकर उक्त बुलेरो वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उसके दूसरे साथी राजकुमार उर्फ राज कुशवाह को ब्लाक के पास टपरिया, उदयपुरा से दिनांक 12.08.2022 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से बुलेरो कैंपर क्रमांक-आर0जे0-18-जीए-7144 को कीमती 2,50,000/रूपये जप्त की गयी।
पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा थाना उदयपुरा के अप0क्र0-254/22 धारा 392 भादवि में फरियादी करण सिंह आ0 रामरतन पटेल 35 साल नि0 हड़ा जैसीनगर सागर की पत्नी अल्पना पटेल से दिनांक 11जुलाई 22 को सिलवानी रोड पर स्कूटी पंचर होने पर पैदल चलने के दौरान उनका मंगलसूत्र कीमती 6000/- रूपये लूटना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस द्वारा उक्त मंगलसूत्र जप्त किया गया।
इसी प्रकार थाना उदयपुरा के अप0क्र0-33/21 धारा 459, 380 भादवि में दिनांक 21जनवरी2022 को मध्य रात्रि शिक्षक कालोनी उदयपुरा में अपने अन्य 03 साथियों देवेन्द्र कुशवाह, संतोष कहार, मझले आदिवासी के साथ मिलकर सुनील रावत के घर से 10,000/- रूपये चुराना एवं भागने के दौरान पत्थर फैंकना तथा तलवार दिखाना स्वीकार किया। फरियादी मुरारीलाल आ0 बुद्धा मेहरा उम्र 48 साल नि0 शिक्षक कालोनी उदयपुरा की रिपोर्ट पर थाना उदयपुरा में उक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में धारा 395, 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त कर ली गयी।
आरोपी राजकुमार उर्फ राज कुशवाह द्वारा थाना उदयपुरा में अप0क्र0-01/22 एवं 02/22 धारा 363 में अपहरण करना (जिसमें पुलिस द्वारा दिनांक 02.01.2022 को 02 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया था) तथा अप0क्र0 150/22 धारा 339 में एक मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा मोटर साईकिलक्रमांक-एम.पी.-38-एमबी-1591 की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है।
दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। विष्णु रैकवार के विरूद्ध म0प्र0 के विभिन्न थानों में 16 अपराध एवं राजकुमार के विरूद्ध 11 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय पेश कर पी0आर0 पर लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उदयपुरा निरीक्षक प्रकाश शर्मा, उनि. हेमंत पटेल, सउनि. अशोक तिवारी, आर0 734 रवि यादव, आर0 333 राजेन्द्र ढाकरिया,आरक्षक 08 नारायण भार्गव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को उचित इनाम देने की घोषणा की है।