–विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी दिनभर चले आयोजन
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
गुरुवार को धरसीवा विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा का 54 वां जन्मदिवस क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रायपुर में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केक कटवाकर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के जन्मदिवस पर सेवा श्रम एवं पौधारोपण भी किया गया ग्रामीण अंचलों में विभिन्न जगहों में केक काटकर क्षेत्रवासियों के साथ के साथ विधायक ने जन्म दिवस मनाया विधायक का खरोरा धरसीवा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भव्य स्वागत भी किया गया अनिता शर्मा के द्वारा जन्मदिवस पर पौधारोपण एवं सेवा एवं श्रमदान किया गया
विधायक ने व्यक्त किया आभार
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा जनसेवा के माध्यम से आज क्षेत्रवासियों के साथ दिनभर जगह-जगह पर भव्य स्वागत के साथ आज जन्मदिन मनाया मैं सभी क्षेत्रवासियों का आभार करती हूं जो मुझे जनसेवा का मौका दिया और मुझे शिखर तक पहुंचाया और आज इस प्रकार मेरे जन्मदिन के अवसर पर जगह-जगह विभिन्न समारोह आयोजन एवं श्रमदान पौधारोपण आदि कार्यक्रमों में मेरा जन्मदिन मनाया मैं सभी क्षेत्रवासियों का आभार करती हूं।
यह कार्यक्रम प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत बरोदा में वृक्षारोपण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा एवं पत्रकार संघ खरोरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा, सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन एवं अन्य लोगों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।