रायसेन।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायसेन के युवाओं द्वारा “पहल प्रकृति सुरक्षित देश सुरक्षित” के तहत 100 पौधे रोपण करने का लक्ष्य लिया है।
इस वर्ष यह पहल हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रारंभ की गई है। युवा वरुण खत्री का कहना कि हम इन पौधों को उस स्थान पर लगाएंगे जहाँ पर इनकी देख-रेख अच्छे से हो सके। हम इन पौधों को ट्री गार्ड के साथ बाउंड्री वाले कैंपस में लगा रहे है।इस पहल के तहत अभी तक पीएचई परिसर, गुरुकुल स्कूल एवं खेड़ापति माता मंदिर में पौधरोपण किए जा चुके हैं।
वही उपस्थित अन्य युवाओ का कहना है कि हम सभी साथी बारिश के मौसम में हर वर्ष 100 पौधे लगाते है ताकि हमारे द्वारा लगाए गए पौधे बारिश का पानी प्राप्त कर मजबूत हो सके और हम ये पौधे स्थानीय लोगों से लगबाते है तथा उन्ही लोगों को इन पौधों की देख-रेख करने का संकल्प दिलबाते है।युवाओ में सूरज विश्वकर्मा,रोहित सिंह,विकास चौहान,मोहित कटारे, विशाल विश्वकर्मा,आकाश पंथी,गौरव परसाई,योगेश विश्वकर्मा पौधरोपण में करवाने उपस्थित रहे।