सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शासन प्रशासन व पंचायतो की ओर कुछ पशुपालकों की लापरवाही से हाइवे पर जगह जगह बैठे गौमाता के झुंड आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं साथ ही अंधेरे में कई बार सायकिल सवार भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है इसी के चलते बुधवार की रात गौसेवकों की टोली हाइवे पर निकली और हाइवे पर जगह जगह बैठी गायों को गले मे रेडियम पट्टी पहनाई।
सांकरा से धनेली तक गांव की मुख्य सडकों ओर हाइवे पर दिनभर रातभर बड़ी संख्या में गाय जगह जगह बैठी रहती हैं अक्सर बड़े वाहन एक दूसरे को जब डिपर नही देते और ऊपर में तीव्र लाइट में ही क्रासिंग करते हैं तो काफी दूरी से ही दोनो तरफ के वाहन चालकों को सड़क के बाजू का साफ दिखाई नहीं पड़ता ओर वह सडकों पर बैठे मवेशियों पर भी वाहन चढ़ाते हुए फरार हो जाते हैं वही कई बार दुपहिया चालक व फेक्ट्रियो से आने वाले सायकिल सवार भी दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं
सांकरा धनेली के गौसेवक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की टीम हमेशा गौसेवा में समर्पित रहती है सांकरा में गौठान न होने से समस्या गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना में गायों की होती रहती है मृत्यु
सांकरा के गौसेवक पीतांबर यदु ने बताया कि
ग्राम पंचायत साकरा में नेशनल हाईवे मैं लगातार गौ माताओं की रोड दुर्घटना में मृत्यु हो रही है हमारे बजरंग दल साकरा के भाइयों द्वारा लगातार गौ सेवा का कार्य जारी है साकरा में कोई गौठान नहीं होने के कारण गौ माता को सुरक्षा प्रदान नहीं हो पा रहा है जिससे देखते हुए बजरंग दल के भाइयों ने गौ रक्षा के लिए गौमाता को रेडियम बेल्ट पहनाया जिससे दुर्घटना से बचाया जा सकता है आने वाले समय में साकरा में अगर गौठान नहीं बनेगा तो गौ सेवक भाईयो द्वारा आंदोलन किया जाएगा
आज के पुण्य कार्य में गौ सेवक साकरा के बजरंग दल संयोजक भागवत गोस्वामी धरसीवा प्रखंड के गौ रक्षा प्रमुख पिताम्बर यदु भाई नोहर धीवर , सेवाराम साहू , आकाश धीवर , , माधव तांडी, आर्याजीत, आदित्य , आकाश , अभय ,दिकेश और समस्त बजरंगी भाईयो का विशेष सहयोग रहा।