रायसेन।सावन के महीने देवाधिदेव भगवान महादेव माता पार्वती की उपासना आराधना का अलग ही महत्व है।शिव महापुराण कथा में यह उल्लेख है कि शिवभक्तों द्वारा बाबा औघड़ानी पूजन करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।इसी आकांक्षा को लेकर शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जी नगर रायसेन में 25 जुलाई मंगलवार से लेकर 31 जुलाई तक शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जी नगर रायसेन में होने जा रही है।शिव महापुराण कथा के आयोजक श्रीमती चन्द्रकला दौलतराम पाठक हैं।
मैरिज गार्डन के संचालक दिनेश अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसी अग्रवाल, वैभव अग्रवाल,प्रदीप राठौर कल्याण विकास नामदेव पवन खत्री अभिषेक राठौर आदि ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा का वाचन आचार्य पण्डित घनश्याम शर्मा के श्रीमुख से किया जाएगा।कथा रोजाना दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।उन्होंने धर्मप्रेमी जनता से श्री शिवमहापुराण कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861