रायसेन।नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जिले के औबेदुल्लागंज नगर परिषद में 15 वार्डो में पार्षदों के निर्वाचन हेतु हुए मतदान की मतगणना शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय औबेदुल्लागंज में सम्पन्न हुई। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणाम घोषित किए गए तथा निर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
औबेदुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-1 से समीक्षा निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 472 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी संध्याबाई को 363 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 15 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-2 से भारती निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 705 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी स्वाती यादव को 677 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 12 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-3 से प्रीति बाई निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 489 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति को 276 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 07 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-4 से प्रमोद सेन निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 477 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश को 389 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 05 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-5 से राजेश कुमार निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 556 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी महेन्द को 225 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड क्रमांक-6 से सुजीत निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 383 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी प्रीता बाई को 182 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 01 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-7 से शंकरलाल निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 350 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बारेलाल को 191 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 01 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-8 से सरोज निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 392 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रानी नागर को 194 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 01 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-9 से राधाबाई निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 423 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी वर्षा नागर को 137 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 05 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-10 से सना आमिर ममनून निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 606 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी पूजा वर्मा को 465 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 19 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड क्रमांक-11 से लक्ष्मी वाई चौकसे निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 768 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 354 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 08 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-12 से सुनील निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 792 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पदम सिंह को 613 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 27 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-13 से हेमलता निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 285 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी प्रीति यादव को 282 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 02 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-14 से दिपेश निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 412 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप को 367 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 04 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-15 से नमिता अग्रवाल निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 317 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा साहू को 147 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 03 मत प्राप्त हुए हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861