सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
पानी निकासी न होने से अभी लोगों के घरों में पानी भर गया था जिससे लोगों का लाखों रुपए का घरेलू सामान खराब होने का खामियाजा ज्यादा दिन भी नहीं गुजरे थे कि पानी निकासी हेतु व्यवस्था करने नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी थी परन्तु गुलगांव रोड़ पर इस कवायद ने एक और मुसीबत खड़ी कर दी ।नाली की खुदाई तो कर दी गई परन्तु पाइप डालने की सुध नहीं रही जिससे लोगों को किसी बड़ी घटना घटित होने की आशंका बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों नगर में हुई भारी बारिश ने तब तबाही मचा दी थी जब वार्ड 15-5-14-13 के घरों में बारिश का पानी घरों में घुस गया तथा लोगों को घरेलू सामान का लाखों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा था इसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों को हरकत में आना पड़ा तथा पानी निकासी की व्यवस्था में जुट गए आनन फानन में जेसीबी मशीन जगह जगह खुदाई करते दिखाई देने लगी तथा पाइप बिछाने का काम शुरू हो गया । धीरे धीरे खुदाई का काम वार्ड नं 14 गुलगांव रोड़ पर पहुंच गया तथा यहां भी खुदाई शुरू हो गई जिससे लोगों को इस बंद गई कि अब पानी निकासी हो जायेगी तथा घरों में पानी नहीं घुस पायेगा परन्तु यह इस तब टूट गई जब नगर परिषद प्रशासन ने खुदाई तो कर दी परन्तु पाइप डालना भूल गया जिससे गहरी खुदाई होने से उस नाले ने खाई का रूप ले लिया तथा उसमें पानी भर गया जिससे गुलगांव रोड़ पर चलने वालों को खतरा खड़ा हो गया साथ ही बच्चों को भी इस खुदाई से किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई सड़क किनारे होने से वाहन चालकों को भी संतुलन बिगड़ने पर जनहानि का खतरा बढ़ गया परन्तु नगर परिषद प्रशासन को सुध नहीं रही रह सकी तब लगने लगा कि प्रशासन ने पानी निकासी के नाम पर दूसरी समस्या खड़ी कर दी लोगों ने मांग की है शीघ्र ही खुदे नाले में पाइप डालकर पुराई की जाये अन्यथा कभी भी किसी बडी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।