Let’s travel together.

नगरपरिषद की लापरवाही,गुलगांव रोड़ पर पानी निकासी की खुदाई कर अधूरी छोड़ी

0 96

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

पानी निकासी न होने से अभी लोगों के घरों में पानी भर गया था जिससे लोगों का लाखों रुपए का घरेलू सामान खराब होने का खामियाजा ज्यादा दिन भी नहीं गुजरे थे कि पानी निकासी हेतु व्यवस्था करने नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी थी परन्तु गुलगांव रोड़ पर इस कवायद ने एक और मुसीबत खड़ी कर दी ।नाली की खुदाई तो कर दी गई परन्तु पाइप डालने की सुध नहीं रही जिससे लोगों को किसी बड़ी घटना घटित होने की आशंका बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों नगर में हुई भारी बारिश ने तब तबाही मचा दी थी जब वार्ड 15-5-14-13 के घरों में बारिश का पानी घरों में घुस गया तथा लोगों को घरेलू सामान का लाखों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा था इसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों को हरकत में आना पड़ा तथा पानी निकासी की व्यवस्था में जुट गए आनन फानन में जेसीबी मशीन जगह जगह खुदाई करते दिखाई देने लगी तथा पाइप बिछाने का काम शुरू हो गया । धीरे धीरे खुदाई का काम वार्ड नं 14 गुलगांव रोड़ पर पहुंच गया तथा यहां भी खुदाई शुरू हो गई जिससे लोगों को इस बंद गई कि अब पानी निकासी हो जायेगी तथा घरों में पानी नहीं घुस पायेगा परन्तु यह इस तब टूट गई जब नगर परिषद प्रशासन ने खुदाई तो कर दी परन्तु पाइप डालना भूल गया जिससे गहरी खुदाई होने से उस नाले ने खाई का रूप ले लिया तथा उसमें पानी भर गया जिससे गुलगांव रोड़ पर चलने वालों को खतरा खड़ा हो गया साथ ही बच्चों को भी इस खुदाई से किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई सड़क किनारे होने से वाहन चालकों को भी संतुलन बिगड़ने पर जनहानि का खतरा बढ़ गया परन्तु नगर परिषद प्रशासन को सुध नहीं रही रह सकी तब लगने लगा कि प्रशासन ने पानी निकासी के नाम पर दूसरी समस्या खड़ी कर दी लोगों ने मांग की है शीघ्र ही खुदे नाले में पाइप डालकर पुराई की जाये अन्यथा कभी भी किसी बडी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811