विवाद शांत कराने बीच-बचाव के लिए स्टाफ को आना पड़ा,थाना घट्टिया में हुआ केस दर्ज
प्रोफेसर ने कहा प्रिंसिपल महिला प्रोफेसरों से अश्लील बाते करते थे समझाइश के लिए गया तो गन्दी गन्दी गाली दी
उज्जैन। घट्टिया तहसील के शासकीय महाविद्यालय में प्रिसिंपल और प्रोफेसर में इतना विवाद हुआ कि लात-घूंसे चलने लगे। यह मारपीट चार दिन पहले 14 जनवरी को हुई है । प्रिसिंपल और प्रोफेसर के बीच मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि स्टाफ को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना घट्टिया के सरकारी स्व. नागूलाल मालवीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार और सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने के बीच हुई। VIDEO में दिख रहा है कि प्रिंसिपल ऑफिस में दोनों बैठे हैं। बहस होती है और इसके बाद प्रोफेसर अलुने कुर्सी से उठकर बेंच पर रखा सामान प्रिंसिपल पर फेंका। इसके बाद दोनों में मारपीट और गालीगलौज भी शुरू हो गई। शोर सुनकर कॉलेज का स्टाफ वहां आया और मामला शांत कराया। मामले में थाना घट्टिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |
मामले में प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने का कहना है की महाविद्यालय की एक महिला प्रोफ़ेसर ने उन्हें शिकायत की थी की प्रिंसिपल अश्लील हरकत करते है | इसी विषय में प्रिंसिपल से बात करने गया था तो उन्होंने अप शब्दों का इस्तेमाल किया और गलियां दी | गुस्से में मैंने आपा खो दिया |
मामले में खास बात यह है कि प्रिंसिपल के खिलाफ एक महिला प्रोफेसर ने थाना घट्टिया में आवेदन किया है। आवेदन में प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए । वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आवेदन की भी जांच की जा रही है