Let’s travel together.
Ad

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के शासकीय महाविद्यालय में प्रिंसिपल और प्रोफेसर में चले लात-घूंसे

0 138

विवाद शांत कराने बीच-बचाव के लिए स्टाफ को आना पड़ा,थाना घट्टिया में हुआ केस दर्ज

प्रोफेसर ने कहा प्रिंसिपल महिला प्रोफेसरों से अश्लील बाते करते थे समझाइश के लिए गया तो गन्दी गन्दी गाली दी

उज्जैन। घट्टिया तहसील के शासकीय महाविद्यालय में प्रिसिंपल और प्रोफेसर में इतना विवाद हुआ कि लात-घूंसे चलने लगे। यह मारपीट चार दिन पहले 14 जनवरी को हुई है । प्रिसिंपल और प्रोफेसर के बीच मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि स्टाफ को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना घट्टिया के सरकारी स्व. नागूलाल मालवीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार और सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने के बीच हुई। VIDEO में दिख रहा है कि प्रिंसिपल ऑफिस में दोनों बैठे हैं। बहस होती है और इसके बाद प्रोफेसर अलुने कुर्सी से उठकर बेंच पर रखा सामान प्रिंसिपल पर फेंका। इसके बाद दोनों में मारपीट और गालीगलौज भी शुरू हो गई। शोर सुनकर कॉलेज का स्टाफ वहां आया और मामला शांत कराया। मामले में थाना घट्टिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |

मामले में प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने का कहना है की महाविद्यालय की एक महिला प्रोफ़ेसर ने उन्हें शिकायत की थी की प्रिंसिपल अश्लील हरकत करते है | इसी विषय में प्रिंसिपल से बात करने गया था तो उन्होंने अप शब्दों का इस्तेमाल किया और गलियां दी | गुस्से में मैंने आपा खो दिया |

मामले में खास बात यह है कि प्रिंसिपल के खिलाफ एक महिला प्रोफेसर ने थाना घट्टिया में आवेदन किया है। आवेदन में प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए । वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आवेदन की भी जांच की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811