–जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा लोगों के लिए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित
शिवलाल यादव
रायसेन।त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन तथा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बापू विमुक्त जाति बालक आश्रम शाला रायसेन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं द्वारा मेंहदी के माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य एवं नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक सुश्री सरिता नायक, पिछड़ा वर्ग विभाग की सहायक संचालक संगीता जायसवाल भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, दौड़ प्रतियोगिताओं, चित्रकला, रंगोली आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।