सुरेन्द्र जैन धरसीवां
तहसील साहू संघ बिरगांव के तत्वधान में ग्राम इकाई मजदूर नगर सरोरा बाजार चौक पर युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे सभी तहसील साहू संघ पदाधिकारी व उत्तर परिक्षेत्र बीरगांव, दक्षिण परिक्षेत्र बीरगांव, उरला परिक्षेत्र साहू संघ, सरोरा परिक्षेत्र साहू संघ के सभी ईकाई पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

ग्रामीण ईकाई मजदूर नगर सरोरा के समस्त स्वजातीय बंधु एवं नगरवासी बड़ी संख्या मे शामिल हुए और आपना परिचय देने पहुँचे युवक – युवती मे अधिक समाज की बहने अधिक संख्या मे शामिल हुए लगभग 33 युवती और 28 युवाको ने आपना परिचय समाज के समक्ष रखे जिसमे 3 युवक युवतीओ का संबंध जुड़ा जिसमे ग्रामीण ईकाई मजदूर नगर सरोरा संरक्षक राजेंद्र साहू ने मजदूर नगर साहू समाज के बड़ी उपलब्धि बताया इस प्रकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन भव्यता से सम्पन्न हुआ ।

कार्यकारी अध्यक्ष बेदराम साहू ने आपने उद्बोधन मे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुँचाने समाज को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है और युवाओ को आगे बड कर समाज मे आपना नवविचार रख समाज को और अधिक उन्नत की ले जाए साहू समाज संतो व भक्तो का समाज हमारे पूर्वजो ने हमे हमेशा भक्ति राह दिखाय है उसी मे हम भी चले और समाज को नशा मुक्त बनाना नशा के कारण अर्थिक मानसिक रूप से कमजोर परिवार ही अंतिम लोगो के बहकावे मे आकर धर्म परिवर्तन कर लेता है समाज अलग होने के बाद उनका परिवार बिखर कर टूट जाता है अगले माह 09 फरवरी को आदर्श विवाह होना है, जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने आमंत्रित किया।

मुख्य अतिथि कार्य.अध्यक्ष बेदराम साहू पार्षद वार्ड क्र 05 उरला, पार्षद वार्ड क्र. 20 श्रीमति सकुन डेविड साहू बीरगांव, दक्षिण परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू, उपाध्यक्ष जीवन साहू कोषाध्यक्ष संतुराम साहू जी, शेखूराम साहू जी ,रामपाल साहू जी,नानक चन्द साहू जी, राधिका साहू जी, प्रभा साहू, मीना साहू, लोकनाथ साहू, ईश्वर साहू, ईकाई अध्यक्ष प्रेमलाल साहू मजदूर नगर सरोरा, संरक्षक राजेंद्र साहू, लखन साहू, संतराम साहू युगल साहू, परमेश्वर साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष उरला,अछोली ईकाई अध्यक्ष धन्नूराम साहू ,राजकुमार साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ बीरगांव व हजारो की संख्या मे आस-पास के साहूजन आयोजन मे शामिल हुए।