धीरज जॉनसन दमोह
जिले की प्रशासनिक और ऐतिहासिक पहचान रहे कलेक्टर बंगले के अपने 100 वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या और गौरवपूर्ण अवसर पर ऐतिहासिक भवन को आकर्षक एवं भव्य विद्युत सज्जा से सजाया गया, जिससे परिसर आलोकित होकर अपनी विरासत की कहानी कहता नजर आया।

रात्रि के समय रंग-बिरंगी रोशनी में सजा कलेक्टर बंगला आकर्षण का केंद्र बन गया। यह न केवल भवन की शताब्दी यात्रा का प्रतीक बल्कि दमोह की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और सम्मान का संदेश भी देता दिखाई दिया।इसके माध्यम से जिले की समृद्ध विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया।