मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर घाटी में लंबे समय से लोहे की रेलिंग क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है। रात के समय और खराब मौसम में यह रेलिंग स्पष्ट दिखाई नहीं देती, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जिम्मेदार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यदि समय रहते रेलिंग की मरम्मत या हटाने का कार्य नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। घाटी के दोनों तरफ जो रेलिंग लगाई गई थी वह भी कई जगह छोड़ छोड़ कर लगाई गई थी। जो लगी थी अब वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की रेलिंग को उठाकर बीच रोड पर रख दिया गया है साथ ही बड़े-बड़े पत्थर भी घाटी पर रख दिए गए जो दुर्घटनाओं का न्योता दे रहे हैं। पूरी रात आधे रोड से राहगीर आते जाते रहे ,वह तो गनीमत रही की कोई वाहन चालक लोहे की रेलिंग और पत्थरों से नहीं टकराया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घाटी पर लोहे की रेलिंग और पत्थर अब भी पड़े हुए हैं। जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे है।