विजी लवानिया,गौहरगंज रायसेन
गौहरगंज थाना अंतर्गत पांजारा ग्राम में छोटी बच्ची से जगहन्य अपराध को लेकर महिलाओ का धरना प्रदर्शन 48 घंटो से अनवरत जारी है। धरना स्थल पर टेंट लगाकर प्रदर्शनकारी महिलाएं बैठी देखीं गईं।
खाना पानी की व्यवस्था स्थानीय व अन्य समाजसेवी लोगों द्वारा की गई। धरना स्थल पर एक दिव्यांग बच्ची वीलचेयर ने विरोध प्रदर्शन करने पहुंची।
सूत्र बता रहे हैं कि अपराधी के साथ बिल्ली चूहें का खेल भी चला, जिससे चूहा निकल भागा। संवेदनाओं के साथ पुलिसिया कार्यवाही पर आक्रोषित लोग मायूस हैं। पुलिस की घेराबंदी एवं लेटलतिफी से आरोपी गिरफ्त से बाहर है।
मंगलवार को आईजी नर्मदापुरम मिथलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, एसपी पंकज पांडे संग आसपास का पुलिस बल गौहरगंज में तैनात रहा। सोशल मिडिया पर बुधवार को सकल हिन्दू समाज का विरोध प्रदर्शन की ख़बरें चल रही हैं। सकल हिन्दू समाज के उक्त प्रदर्शन में लगभग हज़ारों लोग समल्लित होने की संभवनायें हैं।

व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल बाहर से बुलाया गया है। शुक्रवार रात छ: वर्षीय बालिका के साथ 23 वर्षीय सलमान पिता साबुद्दीन द्वारा अमानवीय कृत्य कर फरार हो जाना व्यवस्था की नाकामी है। बता दें आरोपी के पास कोई डिवाइस जैसे मोबाईल आदि नहीं हैं।
आरोपी शातिर बताया जा रहा है एवं पूर्व में भी अपराधी प्रवृत्ती में लिप्त रहा है। सिस्टम सिर्फ आशावसन दे रहा है वहीं, उक्त मसले ने सिस्टम की नांक में दम करके रखा है।मामले को लेकर संवेदनशीलता पहले दिखाई होती तो, इतने बड़े स्तर पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन नहीं होते।