भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं और आगामी चुनावों के कामों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर पर एक्शन का दौर जारी है।अब अनूपपुर जिले में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित मिले 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया हैं। मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर शासकीय हाईस्कूल लामाटोला के प्राथमिक शिक्षक शिव कुमार सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के प्राथमिक शिक्षक सोनशाय बैगा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़मनिया के सहायक शिक्षक राधेलाल बैगा को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इन शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र (सर्व शिक्षा) जिला अनूपपुर भेजा गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इसी तरह से सिवनी में चुनाव कार्य में लापरवाही करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक उपयंत्री तिलवारा बायीतट नहर उप संभाग सिवनी स्मृति पटले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उपयंत्री स्मृति पटले को नगरपरिषद केवलारी के वार्ड क्रमांक 9, 10, 11 व 12 के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन इनके द्वारा सेक्टर अधिकारी के रूप में उपस्थिति नहीं दी गई जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ।
शिवपुरी में जिला पंचायत सीईओ एवं निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी उमराव मरावी ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 8 कर्मचारियों संकुल केंद्र शाउमावि खरई तेंदुआ के प्राथमिक शिक्षक शिवचरण आर्य, संकुल केंद्र शाउमावि मगरौनी के शिक्षक जगदीश रावत, शाउमावि बालक खनियाधाना के सहायक अध्यापक धर्मेन्द्र आदिवासी, शाउमावि मुहारी के प्रयोगशाला सहायक राजकुमार पाल, शाउमावि मुहारी के प्राथमिक शिक्षक अनंत सोनी, संकुल उमावि मगरौनी के सहायक अध्यापक राकेश कुमार भार्गव, संकुुल शाउमावि लुकवासा के भृत्य मुकेश आदिवासी, शा. उत्कृष्ट उमावि कोलारस के प्राथमिक शिक्षक रामलखन को निलंबित कर दिया है। वही ट्रेनिंग में समय पर ना पहुंचने पर 80 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861