Let’s travel together.

खबर का असर::राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने MPTODAY NEWS की खबर पर लिया स्वयं संज्ञान

0 95

रायसेन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जारी किया नोटिस
न्याय के लिए भटक रहा हे आदिवासी परिवार,दबंगों के हौसले बुलन्द,अभी तक नहीं मिला न्याय शीर्षक से 18जुलाई को प्रकाशित हुआ था समाचार

रायसेन। MPTODAY NEWS की खबर का एक बार फिर असर हुआ हे। रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम धनगंवा के आदिवासी परिवार के साथ बेरुआ के दबंगों द्वारा आदिवासी, गाली गलौच कर प्रताड़ित करने का समाचार प्रकाशित होने बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने खबर पर संज्ञान में लेकर रायसेन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया हैं।

जारी नोटिस में आयोग ने कहा हे कि चूंकि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को एमपी टुडे समाचार पत्र में दिनांक 18/07/2025 को ात उपरोक्त समाचार शीर्षक के सम्बन्ध में एक याचिका/शिकायत/सूचना प्राप्त हुई है (प्रति संलग्न), और ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुये भारत के संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत उसे प्रदत्त शक्तियों सरण करते हुए इस मामले का अन्वेषण/जांच करने का निश्च निश्चय किया है। अतः आपसे एतद्द्वारा अनुरोध किया – कि आप सूचना के प्राप्त होने के 07 दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी को डाक से या वैयक्तिक रूप से उपस्थित व्या किसी अन्य संचार साधन से संबन्धित आरोपों/मामलों और सूचनाओं पर की गई कार्रवाही से सम्बंधित प्रस्तुत करें।

 

कृपया ध्यान रखें कि यदि नियत अवधि में आयोग में आपका उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो आयोग के संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत उसे प्रदत्त सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर है तथा वैयक्तिक रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए आपको भी जारी कर सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811