रायसेन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जारी किया नोटिस
न्याय के लिए भटक रहा हे आदिवासी परिवार,दबंगों के हौसले बुलन्द,अभी तक नहीं मिला न्याय शीर्षक से 18जुलाई को प्रकाशित हुआ था समाचार
रायसेन। MPTODAY NEWS की खबर का एक बार फिर असर हुआ हे। रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम धनगंवा के आदिवासी परिवार के साथ बेरुआ के दबंगों द्वारा आदिवासी, गाली गलौच कर प्रताड़ित करने का समाचार प्रकाशित होने बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने खबर पर संज्ञान में लेकर रायसेन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया हैं।

जारी नोटिस में आयोग ने कहा हे कि चूंकि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को एमपी टुडे समाचार पत्र में दिनांक 18/07/2025 को ात उपरोक्त समाचार शीर्षक के सम्बन्ध में एक याचिका/शिकायत/सूचना प्राप्त हुई है (प्रति संलग्न), और ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुये भारत के संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत उसे प्रदत्त शक्तियों सरण करते हुए इस मामले का अन्वेषण/जांच करने का निश्च निश्चय किया है। अतः आपसे एतद्द्वारा अनुरोध किया – कि आप सूचना के प्राप्त होने के 07 दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी को डाक से या वैयक्तिक रूप से उपस्थित व्या किसी अन्य संचार साधन से संबन्धित आरोपों/मामलों और सूचनाओं पर की गई कार्रवाही से सम्बंधित प्रस्तुत करें।

कृपया ध्यान रखें कि यदि नियत अवधि में आयोग में आपका उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो आयोग के संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत उसे प्रदत्त सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर है तथा वैयक्तिक रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए आपको भी जारी कर सकता है।