ओरछा। शराबबंदी को लेकर अब उमा भारती फिर से विरोध प्रदर्शन करने लगी है। पहले उन्होंने भोपाल में शराबबंदी को लेकर शराब की दुकान में पत्थर फेंका था अब फिर उन्होंने दोबारा से धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में उसी तरह विरोध प्रदर्शन किया और पत्थरनुमा गोबर शराब दुकान पर फेंका।इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों शराबबंदी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है प्रदेश में वह शराबबंदी को लेकर लगातार मांग भी कर रही हैं उन्होंने शराबबंदी के विरोध का तरीका भोपाल में पत्थर फेंक कर दिया तो वहीं आज ओरछा पहुंची उमा भारती राम राजा की नगरी के प्रवेश द्वार पर शराब की दुकान पर उसी तरह विरोध प्रदर्शन किया जो पहले कर चुकी हैं
उमा भारती के धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में पत्थरनुमा गोबर फेंका और शराब दुकान कस विरोध किया,उमाभारती का कहना है कि ओरछा राम की नगरी है यहां शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। यहाँ भगवान का दरवाजा है शराब की दुकान तो यहां से मैं बंद कराकर रहूंगी।