मप्र के जबलपुर में एक आया का क्रूर चेहरा सामना आया है। आया को जिस बच्चे की देखरेख के लिए रखा था वही आया बच्चे से क्रूरतापूर्ण व्यवहार करती थी।उसका यह व्यवहार CCTV कैमरे में कैद हो गया। बच्चे के माँ-बाप ने जब CCTV कैमरे में यह सब देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस में इस मामले की शिकायत की।पुलिस ने आरोपी आया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार विश्वकर्मा और उनकी पत्नी दोनो नोकरी करते है पत्नी न्यायालय में नोकरी करती है। उनका दो साल का एक बेटा मानविक है। वह लोग स्टार सिटीकालोनी जबलपुर में रहते है।
नोकरी के कारण बच्चे की देखभाल के लिए उन्होंने एक आया रजनी चौधरी को रखा था। पिछले एक महीने से बेटा उदास रहने लगा। ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था। वे लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए । डॉक्टर्स ने बताया कि उसे आंतो में इंफेक्शन है यह इंफेक्शन झूठा खाना खाने ,गुटका तम्बाकू खाने से हुआ है। इसके बाद माँ बाप ने जब CCTV कैमरा चेक किया तो सारी हकीकत उजागर हो गई।मुकेश ने इसकी शिकायत माढ़ोताल थानापुलिस में की। पुलिस ने आरोपी आया रजनी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जिला कोर्ट में नौकरी करती है । उनका दो साल का बेटा मानविक है। पिता लकवाग्रस्त हैं और बहन मानसिक रोगी। दोनों की देखभाल मुकेश की मां करती
हैं।मुकेश ने बताया कि दिन में वो और पत्नी ऑफिस चले जाते हैं। ऐसे में बेटे मानविक की देखरेख के लिए एक साल पहले चमन नगर की रहने वाली रजनी चौधरी को बतौर आया रखा था।