भोपाल। समाजवादी पार्टी ने विजावर से विधायक राजेश शुक्ला को कारण सपा से निष्कासित कर दिया है।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय ने बताया कि मप्र विधानसभा में सपा चुनाव चिन्ह साईकिल से बिजावर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा पहुंचे राजेश शुक्ला को सपा से निष्कासित किया जा रहा है पूर्व में राज्यसभा सदस्य चुनाव के समय में भी सपा विचारधारा के विपरित जाते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने भाजपा के समर्थन में वोट दिया था जिसको देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर कर दिया था अभी कुछ दिन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर अपना पक्ष रखते हुए क्षमा मांगी थी जिसपर बड़ा दिल करते हुए विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी कार्यक्रम में शामिल किया गया लेकिन पुनः भाजपा के संपर्क में रहते हुए आज उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ले ली है इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के देखते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ।
विधानसभा क्षेत्र बिजावर ,जिला छतरपुर क्षेत्र की जनता ने सपा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पर विश्वास जताया था जिसके माध्यम से बिजावर विधायक राजेश शुक्ला विधानसभा पहुंचे है दल बदल करके उन्होंने जनता का अपमान किया है उन्होंने और उनके परिवार ने कांग्रेस में रहते चुनाव लडा है जिसपर बिजावर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अस्वीकार किया था लेकिन जब सपा के साईकिल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडे तो क्षेत्रीय जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत दिया है जिसका आज राजेश शुक्ला ने अपमान किया है ।