शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
नगर के मुख्य श्मशान घाट को छायादार बनाने के उद्देश्य से वन परिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार द्वारा आज वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण किया गया ।
नगर के सबसे बड़े भोपाल रोड स्थित मुख्य शमशान घाट पर वन परिक्षेत्राधिकारी अधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर वनकर्मियों एवं समाजसेवियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों में पीपल , महुआ , पारस पीपल के पौधों का रोपण किया गया । पौधारोपण के पश्चात उन्होंने समाजसेवियों से आव्हान किया कि अपने-अपने बुजुर्गों के नाम से श्मशान घाट में आकर पौधों का रोपण करके उन्हें वृक्ष बनने तक उनका पोषण करके विकसित करें ताकि श्मशान घाट में अंतिम क्रियाकर्म के लिए आने वाले लोगों को शीतल छाया मिल सके और आपके पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिल सके ।इसी तारतंभ में सभी जगह के शमशान घाटों को चिन्हित करके विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण किए जाने का अभियान शुरू किया गया है।