– नशे की खेत खपाने के लिए आया था तस्कर
-पहले साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा था आरोपी
– राजस्थान से लगा हुआ है शिवपुरी इसलिए तस्कर खपाते हैं मध्य प्रदेश में माल
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के देहात थाना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले रंगलाल मीणा को 208.80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है पुलिस ने बताया है की बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले रंगलाल के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी दो दिन पहले भी शहर की कोतवाली पुलिस ने गुना जिले के एक आरोपी को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस तरह तीन दिनों में पुलिस ने कुल 300 ग्राम से अधिक स्मैक जब्त की है।
पहले साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा था आरोपी-
देहात थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली। पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि झालावाड़ निवासी रंगलाल मीणा को 208.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। टीआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को इंडस्ट्रियल एरिया में वेयरहाउस के सामने से पकड़ा। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपी रंगलाल पुराना तस्कर है। वह 2009-10 में नीमच में साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा गया था। इस साल जनवरी में भी झालावाड़ में 1.300 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार हुआ था।
राजस्थान से लगा हुआ है शिवपुरी इसलिए तस्कर खपाते हैं मध्य प्रदेश में माल-
राजस्थान से मध्य प्रदेश का शिवपुरी इलाका लगा हुआ है। यहां राजस्थान के कई तस्कर पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। झालावाड़ का रहने वाला आरोपी रंगलाल मीणा भी इसमें खपाने के लिए यहां आया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। सूत्रों ने बताया है कि मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला एक तरफ राजस्थान तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से भी लगा हुआ है। राजस्थान से मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए यह अपना माल खपाते हैं। इसके अलावा यूपी के भी कई तस्कर पूर्व में यहां नशे का कारोबार करते हुए पकड़े जा चुके हैं।