भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री ताहिर अली के निवास पर पहुँचकर उन्हें और उनके परिवार को ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने इस अवसर पर परिवारजनों से आत्मीय भेंट की, बच्चों को स्नेह किया।
श्री अली के परिवारजन ने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का आत्मीय स्वागत किया और हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने व्यस्त समय में से कुछ पल निकालकर पर्व की खुशियों में सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि श्री अली वर्ष 2004 से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का मीडिया समन्वय और प्रचार-प्रसार का कार्य देख रहे हैं।