पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मप्र में विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा को लेकर डॉ.गोविंद सिंह का बड़ा आरोप
भोपाल। पंजाब में सिंगर एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मप्र में विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह का बड़ा बयान सांमने आया है। डॉ गोबिंद सिंह ने कहा है कि केवल विपक्षी नेता नहीं जिनके ऊपर आतंकवादी और गुंडों के टारगेट में है।जिनका जीवन पूरी तरीके से जन कल्याण के लिए जरूरी है।प्रदेश सरकार का दायित्व उन लोगों को सुरक्षा दें।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने सवाल किया कि क्या कारण है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को z+ सुरक्षा दे रहे हैं।कई लोग हैं जो 20 साल पहले चुनाव हार चुके हैं लेकिन उनको सुरक्षा है।
मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ. गोबिंद सिंह ने कहा कि जब से नए डीजीपी आए हैं प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है।
सवाल यह है कि नेता प्रतिपक्ष के नाते जो सुरक्षा मिलनी चाहिए एक महीने के अंदर भी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया।
भिंड में हमारे विधायक माखनलाल जाटव की हत्या कर दी गई। 2003 में विधानसभा चुनाव में मेरी विधानसभा में गोलीबारी में 3 लोग मारे गए ।2013 में मेरे घर पर हमला किया गया।मैं भिंड में एक कार्यक्रम में गया था वहां माखनलाल जाटव के हत्यारे बैठे थे अगर वहां कोई घटना दुर्घटना होती तो उसकी जवाबदारी कौन लेता।
मैंने मुख्यमंत्री से बात की डीजीपी को भी कहा अगर आप सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते हो तो मैं अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद कर लूंगा जो अब तक कराता रहा हूं।