सुरेंद्र जैन धरसीवां
राजधानी रायपुर से लगे विधानसभा थाना क्षेत्र के नरदहा से देर रात घर से बिना बताए निकली विवाहिता का शव धरसीवां थाना क्षेत्र के मोहदी टाडा मार्ग किनारे खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला है।
जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम सरिता यादव पत्नि लखेश्वर यादव है करीब आठ साल पहले मृतका की शादी ग्राम खोली थाना खरोरा निवासी लखेश्वर के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद लखेश्वर पत्नी के मायके नरदहा में रह रहा था।मृतका की दो संतान में एक बेटी योगिता 6 साल ओर कृष्णा यादव 3 साल हैं जिनके सर से मां का साया उठ गया।
धरसीवा टीआई राजेंद्र दीवान का इस मामले में कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।धरसीवा में बीते एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है जब किसी महिला का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई हे।