नहर में पानी नहीं पहुंचने के कारण और किसानों की मांग पर हलाली डैम की नहर से पानी छोड़ने का 28 फरवरी तक समय बढ़ाया
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सम्राट अशोक हलाली डैम की नहर का पानी दो सप्ताह से अंबाडी, सेमरा , मुस्काबाद गांव के किसानों के खेत तक नहीं पहुंच पा रहा है जिससे तीनों गांव के हजारों किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित है। किसान योगेश भार्गव, कमल मीणा, हरि पटेल लोधी, हेमंत लोधी, अजय मीणा, महेंद्र मीणा, चंचल मीणा आदि किसानों का कहना है कि 15 दिनों से नहर में पानी नहीं आ रहा है। जबकि जमुनिया, बरजोर पुर, नर खेड़ा, सरार आदि गांव में नहर का पानी आ रहा है। भोपाल विदिशा हाईवे पर पर स्थित कर्क रेखा तक नहर का पानी पहुंच रहा है लेकिन हमारे खेतों तक पानी नहीं आ रहा है। दूसरी साइड मुड़िया खेड़ा तरफ भी पानी पहुंच रहा है।
एसडीओ बीके बबुलिया का कहना है कि हलाली डैम में पानी की कमी होने के कारण उच्च दाब से नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिस कारण इन गांवों तक पानी नहीं जा पा रहा है इसके साथ ही जमुनिया, नर खेड़ा , सरार आदि गांव के किसान लगातार नहर से पानी ले रहे हैं जिसस पानीे आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

इनका कहना हे –
कल से मुड़िया खेड़ा तरफ जा रहा पानी को रोक कर अंबाडी सेमरा और मुस्काबाद किसानों को देंगे। ताकि किसान अपनी फसलों को पानी दे सके। एक दिन मुड़िया खेड़ा तरफ तो दूसरे दिन इन तीनों गांव के लिए पानी छोड़ा जाएगा।
नहर को 25 फरवरी तक का ही समय था मगर किसानों की मांग पर इसको 28 तारीख तक बढ़ा दिया गया है ताकि किसान को पानी मिल सके।हलाली डैम में पानी कम होने के कारण प्रेशर से नहर में पानी नहीं जा पा रहा है जिससे कुछ गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है किसानों के लिए 28 फरवरी तक का समय नहर का बढ़ा दिया गया है ताकि किसान अपने खेतों को पानी लगा सके।
बीके बबुलिया एसडीओ हलाली डैम
हलाली डैम में कुछ अपनी रिजर्व रखा गया है ताकि आगे पानी की समस्या ना आए। नहर में पानी की कमी आई है। किसानों की चिंता को देखते हुए 28 फरवरी तक नहर को बढ़ा दिया गया है।
रमेश चौहान कार्यपालन यंत्री हलाली डैम