सिलवानी रायसेन से उवेश ख़ान की रिपोर्ट
सोमवार रात्रि में सिलवानी बन परिक्षेत्र के पूर्व क्षेत्र बीट बेरखेड़ी में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन समेत लाखों रुपए की अवैध लकड़ी जप्त की। कार्रवाई के दौरान लकड़ियों के साथ शिकारियों का जाल भी बरामद हुआ, जिससे वन्यजीव शिकार की आशंका जताई जा रही है।

वन विभाग को शक है कि इस गिरोह में 2 से 4 और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
वन परिक्षेत्र एसडीओ इंदर सिंह बारे के नेतृत्व में, वन परिक्षेत्र अधिकारी आदर्श मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर घेराबंदी की और पिकअप वाहन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम,राजा जैन (उचेरा जमुनिया), रामबाबू (महंगवा) हे।वन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। संभावना है कि इस अवैध तस्करी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।