स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के साथ देवरी पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सी एल गौर रायसेन
मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के साथ जिले के अंतिम छोर पर कस्बा देवरी पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा का भाजपा मंडल देवरी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील लोधी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री पटेल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा का अभिनंदन करते हुए पुष्पहारों से स्वागत किया, वे राजमार्ग स्थित एक कार्यक्रम
में भाग लेने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत अभिनंदन किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री पटेल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर देवरी क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।