भोपाल।पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नगरीय पुलिस भोपाल ने पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किये हे।जारी आदेश के अनुसार कवलजीत रंधावा निरीक्षक को थाना प्रभारी बैरागढ से रक्षित केन्द्र भोपाल,अशोक गौतम निरीक्षक थाना प्रभारी मंगलवारा से थाना प्रभारी बैरागढ,निरीक्षक अजय कुमार थाना को थाना प्रभारी हबीवगंज से थाना प्रभारी मंगलवारा और निरीक्षक संजीव चौकसे को रक्षित केन्द्र भोपाल से थाना प्रभारी हबीवगंज स्थानांतरित किया गया हे।