– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली वाहन रैली
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण भारत की प्रदक्षिणा दो पहिया वाहन पर एक ही समय एक ही दिन श्रृंखला पद्धति से पूर्ण करनी थी। रविवार को इसी क्रम में क्रीड़ा भारती जिला शिवपुरी में वीर तात्या टोपे जी की समाधि स्थल से यात्रा प्रारंभ की जो गुरुद्वारा चौक माधव चौक चौराहे से विष्णु मंदिर मार्ग से दो बत्ती चौराहे से होती हुई करैरा के लिए प्रस्थान कर गई।
सर्वप्रथम वीर तात्या टोपे समाधि स्थल पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ भारत माता का पूजन एवं राष्ट्रगान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक प्रहलाद भारती नगर संघ कारवाह राजेश भार्गव विशेष अतिथि एसडीएम गणेश जयसवाल भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजू बाथम भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एसकेएस चौहान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन शिवपुरी में आर्मी के लिए छात्रों को तैयार करने वाले अकेडमी संचालक प्रदीप रावत, राजेश गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती शिवपुरी के विभाग संयोजक मनोज गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष राजीव सिंह कुशवाहा क्रीड़ा भारती के संरक्षक राजीव श्रीवास्तव अनिल निगम शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला यात्रा मार्ग प्रभारी शत्रुघ्न सिंह तोमर शिवपुरी ब्लॉक उपाध्यक्ष शशिभूषण गौड़ कोष प्रमुख गजेंद्र सिंह यादव कार्यालय प्रमुख पूर्व शासकीय अधिवक्ता निखिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि क्रीड़ा भारती द्वारा भारत प्रदक्षिणा यात्रा संपूर्ण राष्ट्र में लगभग 220 स्थानों से एक साथ एक ही समय प्रारंभ होगी जिसमें पूरे देश के 16500 खिलाड़ी नागरिक कार्यकर्ता संपूर्ण भारत की लगभग 18000 किलोमीटर की दूरी दुपहिया वाहनों से प्रदक्षिणा परिक्रमा के रूप में पूर्ण करेंगे।