शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
गत दिवस मंगलवार को आधा दर्जन गांवों के डेढ़ सौ से ऊपर किसानों द्वारा अपने क्षेत्र में विद्युत सप्लाई नहीं होने और वोल्टेज नहीं मिलने के कारण उनके फैसले बर्बाद होने से आक्रोशित होकर विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करके आक्रोश व्यक्त किया गया था कि उनके क्षेत्र के लिए सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई देने के लिए दुर्गा नगर में विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है लेकिन बिजली अधिकारियों की मनमानी के चलते वह चालू नहीं किया जा रहा था। विद्युत कार्यालय के घेराव के बाद डेढ़ सौ के ऊपर किसान विधायक देवेंद्र पटेल के पास पहुंचे और उनके क्षेत्र का विद्युत सब स्टेशन चालू कराने की पुरजोर मांग रखी थी।
इस पर विधायक देवेंद्र पटेल ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा की और आज दुर्गा नगर का विद्युत सब- स्टेशन चालू कर उससे क्षेत्र की बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है।
इस खबर को MPTODAY NEWS ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। 50 लाख की लागत से निर्मित हुए दुर्गा नगर स्थित बहुप्रशिक्षित 5 एमबीए के विद्युत सब स्टेशन से 20 गांव के किसानों को पर्याप्त बिजली एवं वोल्टेज मिलेगा। सब स्टेशन का उद्घाटन करने विद्युत सहायक प्रबंधक गिरीश श्रीवास्तव एवं गणेश यादव के द्वारा आज क्षेत्र के किसानों की मौजूदगी में बटन दबाकर सब स्टेशन का शुभारंभ किया ।
बिजली अधिकारियों का कहना है कि इससे क्षेत्र में पर्याप्त बिजली के साथ वोल्टेज अच्छा मिलेगा और बार-बार बिजली जाने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। हर्षित किसानों द्वारा क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा का आभार प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।