मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट हनुमान मंदिर कुलहड़िया पर दो कार आपस में भिंड गई। जिसमें एक महिला को मामूली सी चोट आई है। दोनों कार के ड्राइवर सुरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज चौकी के पास महेंद्र मीणा गांव बाला बरखेड़ा जिला विदिशा से दीवानगंज के डॉक्टर के पास इलाज कराने आ रहे थे इसी समय भोपाल की ओर से विदिशा की तरफ जा रही कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं दीवानगंज चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची दोनों कारों को दीवानगंज चौकी में लाकर खड़ा करवा लिया है आगे की पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि एक सप्ताह में ही या चौथी दुर्घटना भोपाल विदिशा हाईवे पर हुई है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आसपास के ग्रामीण ने रोड को फोर लाइन में तब्दील करने का शीघ्र मांग कि है। ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।