रायसेन। शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय रायसेन में युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित् किया गया।
सी एमएचओ डॉ दिनेश खत्री एवं सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ के मार्गदर्शन में डॉ हर्ष विभोर भारती, दंत चिकित्सक, जिला नोडल ऑफिसर एनटीसीपी द्वारा बताया गया कि आज की युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है। उनका स्वास्थ्य और खुशहाली हमारे समाज की मजबूती का आधार है। लेकिन दुर्भाग्य से, युवा वर्ग में मौखिक स्वच्छता और तंबाकू सेवन से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।
डॉ भारती ने छात्र छात्राओ को बताया कि मौखिक स्वच्छता केवल एक स्वस्थ मुस्कान का विषय नहीं है, बल्कि यह पूरे शरीर के स्वास्थ्य का आधार है। दांतों और मसूड़ों की समस्याएं, जैसे कैविटी और पायरिया, न केवल दर्द देती हैं बल्कि हृदय रोग, डायबिटीज और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं। नियमित ब्रशिंग, माउथवॉश का उपयोग और साल में कम से कम दो बार डेंटिस्ट से जांच कराना हर युवा के लिए आवश्यक है।
डॉ भारती ने कहा कि दूसरी ओर, तंबाकू का सेवन युवाओं में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। तंबाकू का सीधा असर न केवल उनके दांतों और मसूड़ों पर पड़ता है, बल्कि यह मुँह के कैंसर का मुख्य कारण भी है। तंबाकू उत्पादों में निकोटीन की लत शरीर को अंदर से खोखला कर देती है।
युवाओं को इन खतरों से बचाने के लिए शिक्षा और जागरूकता बेहद जरूरी है। स्कूलों और कॉलेजों में मौखिक स्वास्थ्य और तंबाकू के दुष्प्रभावों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल कर इन मुद्दों पर प्रभावी संदेश फैलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि युवाओं को सही दिशा दिखाएं। एक स्वस्थ मुस्कान और तंबाकू मुक्त जीवन ही उज्जवल भविष्य की पहचान है।