मनासा/नीमच।दिमाग़ से कमजोर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई।पिटाई ल VDO भी शोशल मीडिया पर बायरल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले के सरसी गाँव के रहने बाले भँवरलाल जैन चित्तोडगढ़ से लापता हुये थे, परिवार का आरोप है इस पिटाई के बाद उनकी मौत हुई, दिमाग़ से कमजोर बुजुर्ग की बेरहमी से पीटने वाले की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भवर लाल जैन का पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ है । मृतक भवर लाल जैन जावरा के सरसी का रहने वाला है, विगत दिनों मनासा में उनकी लाश मिली थी ।नीमच जिले की मनासा पुलिस ने इस घटना में मर्ग कायम कर आरोपी के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया है।