विदिशा। लायंस क्लब विदिशा सनराइज की जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन आधिकारिक यात्रा होटल प्राईड में संपन्न हुई । लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं जिला डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि हमारी जॉन चेयरपर्सेन लायन आरती शर्मा जी एवं रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकरी जी रही । विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ लायन CL गोयल सर , लायन अशोक कोठारी सिर , एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ सर, फ्लाइंग क्वेस्ट जस्ट कोऑर्डिनेटर लायन शशि अग्रवाल मेंम, लाइंस ऑफ़ विदिशा के कोऑर्डिनेटर लायन मुदित बंसल सर,अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रीजन एवं जॉन pst टीम द्वारा किया गया ध्वज बंदना का वचन लायन रश्मि सवैया जी द्वारा किया गया। तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन लायन अनामिका पचौरी जी के द्वारा दिया गया। सचिवीय प्रतिवेदन लायन प्रणिता कन्हेरकर जी के द्वारा किया गया। एवं कोष का विवरण कोषाध्यक्ष लायन डॉक्टर प्रीति कौर जी के द्वारा दिया गए । जॉन चेयरपर्सन का जीवन परिचय प्रथम उपाध्यक्ष लायन रोहित गर्ग जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जॉन चेयरपर्सन ने अपने उद्बोधन से हम सभी का मार्गदर्शन किया। रीजन चेयरपर्सन का जीवन परिचय लायन प्रीति अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। इसके पश्चात हमारे रीजन चेयरपर्सन ने हमें आने वाली गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया एवं हमारा मार्गदर्शन किया। क्लब द्वारा मुख्य अतिथि जॉन एवं रीजन को मोमेंटो भी भेंट किए गए । MOC चार्टर अध्यक्ष लायन शालिनी भार्गव जी द्वारा एवं लायन नीतू साहू जी द्वारा की गई । हमने क्लब द्वारा दो गतिविधियां की जिसमें पहली गतिविधि हमारी एक जरूरत मंद परिवार जो की असहाय है उसे एक महीने का राशन क्लब द्वारा दिया गया। साथ ही पर्यावरण उन्मूलन के तहत कपड़े के थैले बेहतर किए गए । क्लब अध्यक्ष अनामिका पचौरी एवं लायन शोभित भार्गव जी 50- 50 डॉलर का LCIF में अंश दान करने की घोषणा की।आभार लायन रोहित गर्ग द्वारा दिया गया इस अवसर पर लायन शोभित भार्गव जी , लायन राजेंद्र खेड़ा जी उपस्थित रहे।