Let’s travel together.

साढे तीन किलोमीटर की सड़क गढ़ों में हुई तब्दील,ठेकेदार द्वारा नहीं की जा रही मरम्मत ग्रामीणों में रोष

0 35

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे 18 फैक्ट्री चौराहा दीवान गंज से लेकर रेलवे स्टेशन सेमरा तक लगभग 3.6 किलोमीटर सड़क की हालत दिनोंदिन बद से बत्तर होती जा रही है। इस सड़क पर 4 गांव के लोगों को आना जाना लगा रहता है। भोपाल विदिशा हाईवे 18 फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज के आसपास चार फैक्ट्री है इन पर काम करने वाले व्यक्ति इसी सड़क से रात दिन गुजरते रहते हैं। दीवानगंज रेलवे स्टेशन का सामान भी इसी रोड पर वाहनों द्वारा लाया ले जाया करता है। रेलवे स्टेशन दीवानगंज की सड़क की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है यहां पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि सड़क कम दिखती है और गड्ढे ज्यादा दिखते हैं यह सड़क निर्माण सन 2007 में ठेका दिया गया था जो कि 4 साल में बनकर तैयार हुई थी जिसकी तिथि बोर्ड पर अंकित है। 2011 के बाद इस सड़क का पेजवर्ग के नाम पर खानापूर्ति की गई है। ठेकेदार द्वारा हर 5 साल में सड़क की मरम्मत ठेका लिया जाता है। इस सड़क पर गुजरने वाले टू व्हीलर वाले आए दिन गिरते उठते रहते हैं कुछ दिन पहले ही एक टू व्हीलर वाला गिर गया था इसको काफी चोटें आई थी उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया था आसपास के 4 ग्रामीणों के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण कराया था प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत जो सड़क बनी थी वहा भी सही गुणवत्ता की नहीं बनाई गई थी और अब उम्मीद जताई जा रही है इस सड़क का निर्माण जल्दी से जल्दी कराया जाए सन 2011 के बाद इस सड़क पर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है चुनाव के समय भी इस रोड पर बीजेपी वाले और कांग्रेस वालों का आना जाना रहा मगर किसी भी नेता ने इस सड़क के बारे में ध्यान नहीं दिया। आज सड़क की हालत इतनी बद से बत्तर हो गई कि पैदल चलना भी दुश दूभर हो गया है इस सड़क पर रात दिन ट्रकों का आना जाना लगा रहता है और वह भी ट्रक बड़े-बड़े लोड वाले आते रहते हैं आसपास के क्षेत्र में ईंट भट्टों का कारोबार चल रहा है जिस कारण आए दिन ट्राफिक जाम भी लगा रहता है 3.5 किलोमीटर के करीब सड़क की स्थिति खराब होने के कारण दीवानगंज अंबाडी और सेमरा के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों की मांग है कि जल्दी से जल्दी इस सड़क का निर्माण कराया जाए नहीं तो दीवानगंज अंबाडी और सेमरा के ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे।

इनका कहना हे –

यह सड़क 2011 में बनकर तैयार हुई थी तब से आज तक इस सड़क मैं कई जगह गड्ढे बने हुए हैं हर बार ठेकेदार खाना पूर्ति कर चले जाते हैं सड़क को काफी दिन हो गए है अब नए सिरे से निर्माण होना चाहिए।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच

सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़ों में पानी भरा रहता है। सड़क को बने हुए 13 साल हो गए हैं सड़क को अब नए स्तर से बनाना होगा तभी ग्रामीणों को सड़क की सुविधा मिल सकती है।
सुरेश साहू, दिगपाल नायक, हरपाल धाकड़ महेश साहू ग्रामीण दीवानगंज निवासी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811